राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विधानसभा में की मुगलों की चीरफाड !

जयपुर (राजस्थान) – ‘मीना बाजार’ (मुगल कालावधि का केवल महिलाओं के लिए बाजार) आयोजित करनेवाला मुगल बादशाह अकबर बलात्कारी, आक्रमणकारी तथा लुटेरा था । उसे ‘महान’ कहा जाता है । औरंगजेब ने असंख्य हिन्दुओं की हत्या की, सैकडों मंदिरों को तोडा तथा हिन्दुओं पर जजिया कर लगाया । यह देश एवं हमारे महापुरुषों का अपमान था । यह सहन नहीं कर सकते, राजस्थान की भाजपा सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विधानसभा में ऐसा वक्तव्य दिया । दिलावर ने इससे पूर्व भी अकबर पर इस प्रकार का वक्तव्य दिया था ।
अकबर आपका कौन लगता है ? – दिलावर द्वारा विपक्ष के विधायक से प्रश्न
दिलावर के इस वक्तव्य पर विपक्ष के कुछ विधायकों द्वारा आपत्ति जताने पर शिक्षा मंत्री दिलावर ने उनसे पूछा कि अकबर आपका कौन लगता है । मुगल बादशाहों की क्रूरता को देश के विद्यार्थियों से छिपा कर रखा गया । आक्रामक तथा क्रूर शासक तैमूर का वर्णन ‘महान’ के रूप में किया गया । ऐसा अनेक वर्षों तक पाठ्यपुस्तकों में पढाया जाता रहा । यह पूर्ण रूप से चूक थी । महापुरुषों के विषय में पिछली सरकारों ने जो पढाया उस विषय में हमें बहुत दुःख हुआ है । उन्होंने महाराणा प्रताप की शूरता को तुच्छ समझने का प्रयास किया है ।
पाठशाला के समय में कोई धार्मिक कार्यक्रम नहीं होगे !
शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने बताया कि मदरसा बोर्ड में पोशाक लागू की जाएगी । पाठशाला के समय में कोई धार्मिक कार्यक्रम नहीं होंगे ! चाहे वह नमाज हो अथवा श्री बालाजी की पूजा हो । उन्होंने ऐसा भी कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन एवं योगदान के विषय में पाठशालाओं में पढाया जाएगा ।
संपादकीय भूमिकाऐसा यथार्थ इतिहास कितने शिक्षा मंत्री इस देश में बताते हैं ? यह इतिहास विद्यालय की पुस्तकोें के माध्यम से कब पढाया जाएगा ? |