Towns Villages Named Aurangzeb : देश में औरंगजेब के नाम पर १७७ नगरों और गांवों के नाम !

न‌ई देहली – देश में वर्ष २०११ में हुई जनगणना के अनुसार क्रूरतम मुगल बादशाह औरंगजेब के नाम पर लगभग १७७ नगरों और गांवों के नाम हैं । पूरे देश में ६३ नगरों अथवा गांवों का नाम ‘औरंगाबाद’ है । इनमें ४८ नगर अथवा गांव अकेले उत्तर प्रदेश में हैं । औरंगाबाद के अतिरिक्त औरंगपुरा (३५), औरंगनगर (३), औरंगजेबपुर (१३), औरंगपोर (७) और औरंगबार (१) समेत औरंगजेब के नाम पर ३८ गांव सम्मिलित हैं । इनमें, ‘औरंगाबाद खालसा’, ‘औरंगाबाद दालचंद’ आदि इस प्रकार के नाम भी हैं ।

१. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में ये मुगलकालीन गुलामी के प्रतीक नाम तेजी से बदले जा रहे हैं ।

२. महाराष्ट्र में औरंगजेब के नाम पर २६ नगर और गांव हैं । बिहार राज्य तीसरे स्थान पर है । यहां, १२ स्थान औरंगजेब के नाम पर हैं ।

३. इसके अतिरिक्त आंध्रप्रदेश में ४, गुजरात में (२), हरियाणा में (७), मध्य प्रदेश में (७), राजस्थान में (१), उत्तराखंड में (३), बंगाल में (१) तथा ७ दूसरे राज्यों में अनेक गांवों और नगरों के नाम औरंगजेब के नाम पर रखे गए हैं ।

४. कुछ वर्षों पूर्व दिल्ली में औरंगजेब रोड का पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का नाम रखा गया।

संपादकीय भूमिका 

  •  भारत की आजादी के ७७ साल बाद भी मुगल गुलामी के नाम न बदलना हिंदुओं और उनके द्वारा अब तक चुनी गई सर्वदलीय सरकारों के लिए लज्जास्पद है!
  • फिल्म ‘छावा’ आने के बाद क्या अब उनमें बदलाव आएगा? यह असली प्रश्न है!