
पुणे – राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार दल के विधायक रोहित पवार ने छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘छावा’ फिल्म देखी तथा उसके विषय में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा, ‘छत्रपति संभाजी महाराज की हत्या के लिए मनुस्मृति उत्तरदायी है ? औरंगजेब को मनुस्मृति किसने बताई ?, इसकी भी खोज करना आवश्यक है ।’ (हिन्दुओं पर जजिया कर लगानेवाला औरंगजेब क्या कभी हिन्दुओं की मनुस्मृति सुनेगा ? जो बात विद्यालय के छात्र को भी समझ में आएगी, इतना भी समझ में न आनेवाले, विधायक हैं ! – संपादक)
"Chhatrapati Sambhaji Maharaj was killed according to Manusmriti!" — MLA Rohit Pawar, Sharad Pawar faction
Aurangzeb brutally killed Chhatrapati Sambhaji Maharaj — this is a well-documented historical fact. Despite this, isn’t it an act of appeasement towards bigots and a… pic.twitter.com/X3IORkpB4L
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 2, 2025
विधायक रोहित पवार ने आगे कहा, ‘अमानवीय अत्याचार सहन कर भी छत्रपति संभाजी महाराज उनकी भूमिका से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटे, अपितु उन्होंने मृत्यु स्वीकार की; परंतु उन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया । उनको दी गई मरणयातनाएं मनुस्मृति की सीख का प्रयोग था । मनुस्मृति में बताए अनुसार किसी व्यक्ति का अमानवीय रूप से उत्पीडन कैसे करना चाहिए, इसकी जानकारी औरंगजेब तक किसने पहुंचाई ?, इसे भी देखने की आवश्यकता है । (रोहित पवार ने क्या कभी अन्य पंथियों की धार्मिक पुस्तकों में समाहित लेखन पढा है ? काफिरों को किस प्रकार मारना चाहिए ?, यह उनकी सीख क्या रोहित पवार जानते हैं ? – संपादक) ‘लाचारी छोडकर किसी भी संकट का सामना करने की प्रेरणा इस फिल्म से मिलती है । शत्रु तो सदैव खुलेआम विरोध में ही होता है । कुछ निकटतम व्यक्तियों से भी सतर्क रहने की आवश्यकता होती है, इसका भी इससे पाठ मिलता है । वर्तमान राजनीतिक स्थिति में भी यह पाठ अचूकता से लागू होता है’, ऐसा भी रोहित पवार कहते हैं ।
संपादकीय भूमिका
|