Ram Gopal Yadav On Ajmer Dargah : (और इनकी सुनिये…) ‘छोटे न्यायाधीश देश में आगजनी करने इच्छुक हैं !’ – समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव
सामान्यतः देश के संविधान की सुरक्षा का ठेका लेनेवाले राजनीतिक दल उसी संविधान के आधार पर न्यायालय द्वारा हिन्दुओं के पक्ष में तथा मुसलमानों के विरुद्ध निर्णय देनेपर न्यायालय की आलोचना करते हैं, इसके द्वारा उनकी धर्मनिरपेक्षता एवं प्रजातंत्र की रक्षा करनेवाले होने का दिखावा उजागर होता है !