Delhi Assembly : नजफगढ का ‘नाहरगढ’, और महंमदपुर का नामकरण ‘माधवपुरम्’ किया जाए !

भाजपा के विधायकों की दिल्ली विधानसभा में जोरदार मांग

दिल्ली विधानसभा

नई दिल्ली – राजधानी दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के पश्चात से वहां के विभिन्न क्षेत्रों के मुस्लिम नाम बदलने की मांग बढ रही है । विधायक नीलम पहलवान ने ‘नजफगढ़’ का नाम बदलकर ‘नाहरगढ’ करने का प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा में प्रस्तुत किया है । इसी के साथ विधायक अनिल शर्मा ने ‘महंमदपुर’ गांव का नाम बदलकर ‘माधवपुरम्’ करने की मांग की । कुछ समय पहले विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने ‘मुस्तफाबाद’ का नाम बदलकर ‘शिवपुरी’ अथवा ‘शिव विहार’ करने की मांग रखी थी ।

नजफगढ की विधायक नीलम पहलवान ने कहा कि औरंगजेब ने ‘नाहरगढ’ का नाम बदलकर ‘नजफगढ’ कर दिया था । मैंने इसके लिए कई बार तत्कालीन सांसद (वर्तमान उपमुख्यमंत्री) प्रवेश वर्मा से अपील की थी ।

संपादकीय भूमिका 

  • इसके साथ ही दिल्ली का नामकरण ‘इंद्रप्रस्थ’ करने के लिए हिन्दू जनता को मांग उठाकर उसे पूरा होने तक डटे रहना चाहिए !
  • हर राज्य के विधायकों द्वारा इस्लामी आक्रमणकारियों के नामों वाले गांवों, शहरों और जिलों के नाम बदलने की मांग करने की अपेक्षा सरकार को एक साथ अध्यादेश जारी कर समस्त हिन्दू समाज की इस मांग को पूरा कर इतिहास के साथ न्याय करना चाहिए !