भाजपा के विधायकों की दिल्ली विधानसभा में जोरदार मांग

नई दिल्ली – राजधानी दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के पश्चात से वहां के विभिन्न क्षेत्रों के मुस्लिम नाम बदलने की मांग बढ रही है । विधायक नीलम पहलवान ने ‘नजफगढ़’ का नाम बदलकर ‘नाहरगढ’ करने का प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा में प्रस्तुत किया है । इसी के साथ विधायक अनिल शर्मा ने ‘महंमदपुर’ गांव का नाम बदलकर ‘माधवपुरम्’ करने की मांग की । कुछ समय पहले विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने ‘मुस्तफाबाद’ का नाम बदलकर ‘शिवपुरी’ अथवा ‘शिव विहार’ करने की मांग रखी थी ।
🚨 Rename Delhi with its True Heritage! 🚨
🏛️ BJP MLAs demand renaming of Najafgarh to ‘Nahargarh’ & Mohammadpur to ‘Madhavpuram’ in the Delhi Assembly! ✊
🔹 Hindus must also push for renaming Delhi as ‘Indraprastha’! 🏰
🔹 Why stop at individual demands? Instead of MLAs… pic.twitter.com/wfVczdFqL7
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 28, 2025
नजफगढ की विधायक नीलम पहलवान ने कहा कि औरंगजेब ने ‘नाहरगढ’ का नाम बदलकर ‘नजफगढ’ कर दिया था । मैंने इसके लिए कई बार तत्कालीन सांसद (वर्तमान उपमुख्यमंत्री) प्रवेश वर्मा से अपील की थी ।
संपादकीय भूमिका
|