औरंगजेबप्रेमी उनके मूल देश में चले जाएं !

सातारा – औरंगजेब धर्मांध, क्रूर शासक तथा लुटेरा था । महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज को कष्ट देनेवाले तथा छत्रपति संभाजी महाराज की निर्मम हत्या करनेवाले औरंगजेब के मजार का महिमामंडन तथा दैवीकरण चल रहा है । यहां उसका ऊर्स (किसी मुसलमान धर्मगुरु के स्मृतिदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव)मनाया जा रहा है; यह हमारे घाव पर नमक छिडकने समान है । ऐसी घटनाओं को शाश्वतरूप से रोकने के लिए औरंगजेब की मजार ही उखाड देनी चाहिए, ऐसा प्रतिपादन छत्रपति शिवाजी महाराज के १३ वें वंशज तथा सांसद उदयनराजे भोसले ने प्रसारमाध्यम प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए किया ।
🚨 “Aurangzeb’s tomb must be demolished!” – BJP MP and descendant of Chhatrapati Shivaji Maharaj, Udayanraje Bhosale @Chh_Udayanraje🔥
🛕 “Aurangzeb’s supporters should leave for his homeland!”
⚖️ Key Demands:
✅ Strict laws against those who insult Chhatrapati Shivaji Maharaj… pic.twitter.com/3wdpbYssHT— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 7, 2025
उन्होंने कहा कि,
१. औरंगजेब ने इस देश के प्रत्येक शासन को कष्ट पहुंचाया, जनता पर अत्याचार किए, धर्मांतरण किया, स्वयं की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा से सगे भाई की हत्या की तथा पिता को कारागृह में डाल दिया । उसने हमारे मंदिरों तथा देवताओं पर आक्रमण किए । उसने हमारी संस्कृति नष्ट करने का प्रयास किया । वह तथा उसके पूर्वज हमारे देश को लूटने के लिए यहां आए थे । उन्होंने यहां देवता, देश तथा धर्म को डुबाने का कार्य किया । ऐसा व्यक्ति हमारे लिए आदर्श कैसे हो सकता है ?
२. औरंगजेब हमारे देश का, स्वराज्य का तथा हमारे राजाओं का शत्रु था । जो लोग औरंगबेज से प्रेम करते हैं तथा जिन्हें उसकी मजार पर माथा टेकना हो; ऐसे लोग उस मजार को ले जाकर औरंगजेब के पूर्वज जहां से आए थे, वहां चले जाएं ।
३. औरंगजेब का महिमामंडन करनेवाले उसके वंशज ऐसे दुष्कृत्य न करें, अन्यथा वे औरंगबेज के मूल देश में चले जाएं ।