TN Rejects NEP : (और इनकी सुनिए…) ‘केंद्र सरकार हमें १० सहस्र करोड रुपए देगी, तब भी हम नई शिक्षा नीति लागू नहीं करेंगे !’ – मुख्यमंत्री एम. के. स्टैलिन
केंद्र सरकार ने जो नई शिक्षा नीति बनाई है, उससे हिन्दू संस्कृति तथा धर्म को महत्त्व प्राप्त होनेवाला है । हिन्दी भाषा अनिवार्य करनेे का कारण बतानेवाले स्टैलिन को वास्तव में बच्चों में धर्मप्रेम जागृत होने ही नहीं देना है; यह जान लें !