Kerala Ragging Case : केरल में नर्सिंग महाविद्यालय में ३ विद्यार्थियों को रैगिंग (छल) कर किया घायल !

५ विद्यार्थियों काे बंदी बनाया गया !

आरोपी विद्यार्थी

कोट्टायम (केरल) – यहां के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में कनिष्ठ विद्यार्थियों की ‘रैगिंग’ की घटना सामने आई है । इस घटना में ५ वरिष्ठ विद्यार्थियों ने प्राथमिक वर्ष के ३ विद्यार्थियों ‍के वस्त्र निकाले । पश्चात उनके गुप्तांग पर एक ‘डंबेल’ (वजनदार वस्तु) रखी गई । तत्पश्चात उन्होंने उन्हेंं ‘कंपास’ तथा नुकीली वस्तु से घायल किया तथा जख्म पर ऐसा मलहम लगाया, जिससे उनकी वेदना और बढ गई । जिस समय पीडित विद्यार्थी वेदना से चिल्लाने लगे, उस समय उनके मुंह में भी मलहम लगाया गया । तीनों पीडित प्रथम वर्ष के विद्यार्थी हैं तथा थिरूवनंथपूरम् के निवासी हैं । इस घटना का वीडियो भी बनाया गया । उन्हें ऐसी धमकी भी दी गई कि यदि उन्होंने रैगिंग की घटना के विषय में बाहर किसी से कुछ कहा, तो उसके गंभीर परिणाम उन्हें भोगने पडेंगे । पीडितों मेंं से एक ने अपने पिता को यह बताने पर उन्होंने पुलिस में परिवाद प्रविष्ट किया एवं यह घटना उजागर हुई ।

आरोपी विद्यार्थियों काे महाविद्यालय से निकाल दिया गया है । उन्हें रैगिंग विरोधी कानून के अंतर्गत बंदी बनाया गया है । ये विद्यार्थी शराब क्रय करने हेतु कनिष्ठ विद्यार्थियों से पैसे वसूलते थे तथा यदि किसी ने इसके लिए उन्हें मना किया, तो उसे मारते पीटते थे ।

संपादकीय भूमिका 

  • विद्यार्थियों काे नैतिक शिक्षा न देने एवं साधना न सिखाने का ही यह परिणाम है !
  • शिक्षा द्वारा व्यक्ति केवल सुशिक्षित ही नहीं, अपितु सुसंस्कृत तथा विनम्र होने की आवश्यकता होती है, ऐसे में वह अपराधी कृत्य करता है, अर्थात शिक्षा व्यवस्था में बडी कमी है, यह स्पष्ट होता है !