Jharkhand School Punishment To Girl Students : झारखंड के एक मिशनरी विद्यालय में ८० छात्राओं को उनकी शर्ट उतरवाकर ‘ब्लेज़र’ पहनाकर घर भेजा गया !

  • दावा किया गया कि पेन से शर्ट पर लिखने के कारण उन्हें शर्ट उतारने के लिए कहा गया

  • जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये ।

(ब्लेज़र एक जैकेट है जिसे शर्ट के ऊपर पहना जाता है )

(प्रतिकात्मक छायाचित्र)

धनबाद (झारखंड) – यहां के कार्मेल स्कूल में १० वीं कक्षा के ८० छात्राओं को बलपूर्वक शर्ट उतारने के लिए विवश करने का आरोप लगा है । आरोप है कि यह सब स्कूल प्रधानाचार्य के आदेश पर हुआ । इसके उपरांत उन्हें शर्ट की जगह ‘ब्लेज़र’ पहनाकर घर भेज दिया गया । यह घटना ९ जनवरी २०२५ को घटित हुई । अभिभावकों की शिकायत के बाद जिला अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं । हालांकि, स्कूल प्रधानाचार्य ने आरोपों को निराधार बताया है और कहा है, “स्कूल में ऐसा कुछ नहीं हुआ है ।” धनबाद विधायक रागिनी सिंह ने भी इसके लिए स्कूल की आलोचना की है ।

१० वीं कक्षा की परीक्षा के बाद, छात्र ‘पेन डे’ मना रहे थे और एक-दूसरे की शर्ट पर पेन से कुछ लिख रहे थे । इसलिए यह दावा किया जा रहा है कि उनसे अपनी शर्ट उतारने को कहा गया ।

संपादकीय भूमिका 

मिशनरी स्कूलों में विवाद क्यों होते हैं, इसे देखते हुए अब यह आवश्यक हो गया है कि सरकार विशेष रूप से उन पर नियंत्रण रखने के लिए एक विभाग स्थापित करे !