हिंदुओं द्वारा जवाब मांगने पर प्रार्थना न कराना स्कूल की भूमिका !
कोल्हापुर – पिछले कुछ दिनों से कोल्हापुर नगर निगम के जाधववाड़ी क्षेत्र के एक नगर निगम पाठशाला में हिंदी प्रार्थना के माध्यम से गुप्त रूप से इस्लाम का प्रचार किया जा रहा था । यह प्रार्थना विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा ली गयी । गाने के बोल ‘तू डर मत बंदे, मुश्किलोंसे कह दे-मेरा खुदा बड़ा है’ जैसे हैं । यह ध्यान में आने पर २१ नवंबर को नाराज अभिभावक और हिंदुत्ववादी पाठशाला पहुंचे और प्रधानाध्यापक से उत्तर मांगा । इस पर प्रधानाध्यापक ने लिखित पत्र देकर कहा कि ‘यह प्रार्थना काफी समय से होती आ रही है और कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है, इसलिए अब यह प्रार्थना नहीं ली जाएगी ।’ माता-पिता इतने गुस्से में थे कि पुलिस बुलानी पड़ी ।
पाठशाला में होती हैं कई चौंकाने वाली बातें !
इस संदर्भ में हिंदू एकता आंदोलन के नगर अध्यक्ष श्री. गजानन तोडकर ने कहा, ”अभिभावकों ने हमसे शिकायत की है कि इस पाठशाला में कई चौंकाने वाली बातें हो रही हैं । कुछ दिन पहले पाठशाला में दो छात्रों के बीच हुए झगड़े के बाद उनसे शौचालय साफ करने को कहा गया । जब छात्र छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर वाली पोशाक पहनकर आया तो उनमें से एक छात्र को सबके सामने पोशाक उतरवाकर उसे निर्वस्त्र किया गया। सबके सामने नग्न करना, शनिवार को लड़कियों को ‘स्कर्ट’ पहनने के लिए मजबूर करना स्कूल की अन्य शिकायतें हैं। जब हमने स्कूल के प्रधानाध्यापक से उपर्युक्त प्रार्थना के विषय में पूछताछ की,तो उन्होंने लिख दिया कि ‘यह प्रार्थना हमें प्रशिक्षण काल में सिखाई गई थी ।’
इस संबंध में हमें शिक्षा अधिकारी और नगर आयुक्त के पास शिकायत दर्ज करके ऐसे ‘संबंधित शिक्षकों’ को पदच्युत करना चाहिए । हम ऐसी मांग करने जा रहे है ।
छात्रा को बिंदी और छात्र को अष्टगंध का प्रयोग वर्जित है
इस संबंध में शिव सेना के उपजिला प्रमुख श्री. उदय भोसले ने कहा, ”चुनाव के दौरान इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए ; तो हम शांत थे ; लेकिन आज हमने पाठशाला प्रबंधन से इसका उत्तर मांगा है । स्कूल में छात्राओं को बिंदी लगाने की मनाही है, तथा लड़कों को अष्टगंध लगाने की मनाही है । यह चौंकाने वाली बात है ।’
बड़ी संख्या में उपस्थित हिन्दू श्रद्धालु एवं अभिभावक !
इस समय हिन्दू कार्यकर्ता श्री. स्वप्निल कोडग, श्री. ओंकार रजपूत सहित ‘महाराजा प्रतिष्ठान’ के संस्थापक श्री. निरंजन शिंदे, ‘मराठा तितुका मेलवावा’ के श्री. योगेश केरकर, हिंदू एकता आंदोलन के जिला अध्यक्ष दीपक देसाई सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
अब यह प्रार्थना न लेंगे ! – पाठशाला प्रशासनइस संबंध में पाठशाला प्रशासन ने कहा, ‘ पाठशाला में यह प्रार्थना पिछले ८ सालों से होती आ रही है। बच्चों के माता-पिता ने अब इस पर आपत्ति जताई है , इसलिए इसे अब और नहीं लिया जाएगा’। |
संपादकीय भूमिकावास्तव में प्रशासन को ऐसी गलत बातों पर ध्यान देना चाहिए । यदि हिंदुओं ने इस पर ध्यान नही दिया होता, तो यह सिलसिला जारी रहता। अत: प्रशासन में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए ! |