कर्नाटक में कांग्रेस के मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने तिलक लगवाना किया अस्वीकार !
कांग्रेस के हिन्दू नेता मस्जिद में जाकर गोल टोपी पहनते हैं, रमजान के समय इफ्तार की पार्टियों में उपस्थित रहते हैं; परंतु इन नेताओं को अपने ही धर्म की कृति करना अस्पृश्य लगता है । ऐसे लोग अस्पृश्यता पर अन्यों को ‘ज्ञान’ देते रहते हैं !