Christians Surround Bishop Francis : चर्च का लेखा-जोखा नहीं देनेवाले पादरी पर लोग क्रोधित हैं !
यदि हिन्दू मंदिर में भक्तों के बीच ऐसा विवाद होता है, तो सरकार मंदिर पर नियंत्रण कर लेती है; परंतु बड़े आर्थिक घोटाले होने पर भी सरकार द्वारा चर्च पर नियंत्रण करने की बात सुनने में नहीं आती है । इस भेदभाव के लिए हिन्दू सरकार से कब उत्तर मांगेगी ?