Kolkata Jadavpur University Protest : बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु आक्रमण में घायल
बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार आने के उपरांत कानून-व्यवस्था के तीन-तेरा बज गए हैं तथा वह ध्वस्त होने की कगार पर पहुंच गई है; किन्तु देश के छद्मी-धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दल इसके विरुद्ध मुंह भी नहीं खोल रहे हैं !