(और इनकी सुनिए…) ‘औरंगजेब अच्छा प्रशासक था !’ – समाजवादी दल के विधायक अबू आजमी
‘छावा’ फिल्म देखनेवाले हिन्दुओं को केवल फिल्म की प्रशंसा कर शांत रहने की अपेक्षा संगठित होकर औरंगजेब का समर्थन करनेवाले अबू आजमी का लोकतांत्रिक पद्धति से विरोध कर छत्रपति संभाजी महाराज की भांति धर्मकर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए !