|
इंदौर – पिछले कुछ वर्षों में गरबा स्थलों में लव जिहाद के उभरने के कारण, नवरात्रि उत्सव बोर्डों ने गैर-हिन्दुओं को नवरात्रि उत्सव क्षेत्रों में प्रवेश न देने के लिए कठोर रूप अपनाया है । अनेक लोगों ने गैर-हिन्दुओं को नवरात्रि के समय गरबा खेलने आने से रोकने के लिए कई उपाय सुझाए हैं । इंदौर जिला भाजपा के जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने आयोजकों को सुझाव दिया है कि ‘गरबा मंडप में आने वाले लोगों को गोमूत्र पीने की अनुमति दी जाए ।’
Gaumutra before Garba : Those entering the Garba should be made to consume Gaumutra !– Demand by @ChintuVermaBJP BJP District President
A proposed measure to prevent non-Hindus from entering Garba.
👉 It is commendable that for the past few years, Hindus have been vigilant in… pic.twitter.com/5hCELfodO6
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 1, 2024
श्री चिंटू वर्मा ने कहा,
१. हमने गरबा के आयोजकों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि ‘क्या गरबा मंडप में प्रवेश करने वाले लोग हिन्दु हैं ? ‘इसके लिए उन्हें मंडप में आने वाले लोगों को गोमूत्र पीने को देना चाहिए ।
२. कभी-कभी ऐसा भी सामने आया है कि कुछ अलग लोग गरबा मंडल में आ रहे है । आधार कार्ड में भी संशोधन किया गया है । यह किसी की भी असली पहचान छुपा सकता है । तो कैसे सत्यापित करें कि कोई व्यक्ति हिन्दु है या नहीं ?
3. इसे ध्यान में रखते हुए, गरबा खेलने के लिए मंडप में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को गोमूत्र पीने के लिए बाध्य किया जाना चाहिए। जो व्यक्ति हिन्दु है वह इस बात का विरोध नहीं करेगा ।
( और इनकी सुनिये ) ‘बीजेपी से समाज में ध्रुवीकरण करने का प्रयास !’-कांग्रेस
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा कि भाजपा गोमूत्र की राजनीति करना चाहती है । भाजपा की गोमूत्र पीने की मांग से समाज का ध्रुवीकरण और बढ़ेगा। सबसे पहले, भाजपा नेताओं को गरबा के मंडप में प्रवेश करते समय गोमूत्र पीना चाहिए और वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करना चाहिए । (यदि वे स्वयं हिन्दुओं की रक्षा के लिए कुछ नहीं करना चाहते हैं तब कोई और प्रयास कर रहा है तो उनकी अपकीर्ति करना कांग्रेसियों की पुरानी रीति है। इनका राजनीतिक अस्तित्व समाप्त करने का समय आ गया है !)
'BJP is trying to polarize society!' – Congress
The #Congress has an old habit of not doing anything to protect Hindus themselves & criticizing others who try to do so.
It’s time for such party's political existence to end!
चिंटू वर्मा I #ChintuVarmapic.twitter.com/s0MLW1aupJ https://t.co/6Ltyj81Uwn
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 1, 2024
संपादकीय भूमिकायह सराहनीय है कि पिछले कुछ वर्षों से हिन्दू सतर्क हैं तथा मुसलमानों को गरबा में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं । यद्यपि हिन्दुओं को यह विश्वास बढ़ाना होगा कि कट्टर मुसलमान उन्हें क्षति पहुंचाने का साहस नहीं कर पाएंगे, हिन्दू लड़कियों का जीवन नष्ट करना तो दूर की बात है ! |