न्यायपालिका कोई विरोधी दल नहीं है; मुझे राहुल गांधी से विवाद नहीं करना है ! – सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड
न्यायपालिका कानूनों की समीक्षा करने के लिए होती है तथा लोकतंत्र में राजनीतिक विरोधियों का अलग स्थान होता है । न्यायपालिका कोई विरोधी दल नहीं है; इसलिए मुझे राहुल गांधी से विवाद नहीं करना है ।