‘गोमाता ही सबकुछ करती है’, इस भाव से गोवा राज्य की सबसे बडी गोशाला चलानेवाले श्री. कमलाकांत तारी !
श्री. कमलाकांत तारी ‘गोमंतक गौसेवक महासंघ, गोवा’ द्वारा संचालित मये, डिचोली के सिकेरी में गोशाला चलाते हैं । वर्ष २०१५ में केवल २ गायों से आरंभ की गई गोशाला में वर्तमान में ५ सहस्र ५०० गोवंश है । गोवा राज्य की यह सबसे बडी गोशाला है ।