अधिवक्ताओं का संगठन कर उन्हें समाज एवं राष्ट्र कार्य में सम्मिलित करनेवाले मुंबई के अधिवक्ता प्रकाश साळसिंगीकर !
कानून की पदवी प्राप्त कर केवल स्वयं ही नहीं, अपितु युवा अधिवक्ताओं को भी निरपेक्षता से समाज एवं राष्ट्र कार्य से जोडकर लिया है । अधिवक्ता प्रकाश साळसिंगीकर का कार्य केवल महाराष्ट्र में ही नहीं, अपितु राष्ट्रीय स्तर पर भी अनोखा है ।