सनातन धर्म की रक्षा के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने वाली दिल्ली की हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ता अमिता सचदेवा को ‘ग्लोबल सनातन एड’ द्वारा सम्मानित किया गया ।

‘ग्लोबल सनातन एड’ और ‘सनातन एड इंडिया’ द्वारा 16 फरवरी 2025 को आयोजित एक कार्यक्रम में सनातन धर्म की रक्षा के लिए कार्य करने वाले विचारकों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

आदर्श प्राचीन भारतीय न्याय व्यवस्था !

‘आत्मा, शरीर, इंद्रिय, अर्थ, बुद्धि, ज्ञान, सिद्धि, मन, वृत्ति, दोष, भूत, परिणाम एवं न्यायसूत्र के विषयों पर लिखनेवाले गौतम ऋषि ने कहा, ‘दुःख जन्मप्रवृत्तिदोष मिथ्याज्ञान मुत्तरोत्रापे तदन्तर पयदापा वर्गः ।’