हिन्दुत्व, धर्म, अध्यात्म, क्रांतिकारियों एवं राष्ट्र इन पर आंधी के समान प्रखर भाष्य करनेवाले व्याख्याता डॉ. सच्चिदानंद सुरेश शेवडे !
डोंबिवली के डॉ. सच्चिदानंद सुरेश शेवडे भारताचार्य पू. (प्रा.) सु.ग. शेवडेजी (आयु ८९ वर्ष) के (वर्तमान समय में रामनाथी (गोवा) के सनातन आश्रम में निवास) बडे पुत्र हैं । डॉ. सच्चिदानंद शेवडे राष्ट्र एवं धर्म के विषय पर आधारित विभिन्न पुस्तकें लिखने के साथ ही वे विभिन्न विषयों पर आधारित परिचर्चाओं में भाग लेते हैं ।