इंदौर (मध्य प्रदेश) में मनाया गया प. पू. सद्गुरु अनंतानंद साईश का ६९ वां प्राकट्य महोत्सव !
‘श्री सद्गुरु अनंतानंद साईश शैक्षणिक एवं आध्यात्मिक सेवा ट्रस्ट, इंदौर’ की ओर से ‘प. पू. सद्गुरु अनंतानंद साईश का ६९वां प्राकट्य महोत्सव ८ एवं ९ फरवरी के दिन श्री भक्तवात्सल्य आश्रम (अन्नपूर्णा रोड) में मनाया गया ।