हिन्दुओं को जागृत कर भारत बचाने का संकल्प

छतरपुर, मध्य प्रदेश – महाकुंभ आस्था का विषय है और इसका उद्देश्य सनातन हिन्दू संस्कृति को समझना और उसका प्रचार-प्रसार करना है । इसलिए सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए ‘रील’ (वीडियो) बनाने के स्थान पर महाकुंभ क्षेत्र का आध्यात्मिक लाभ उठाएं, ऐसा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीजी ने कहा।
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्रीजी ने आगे कहा,
१. ‘सनातन धर्म कैसे बचेगा ?’, हिन्दू धर्म कैसे जागृत होगा ?’, ‘हिन्दू राष्ट्र कैसे बनेगा ?’ और ‘उन सभी हिन्दुओं को कैसे पुनः लौटाया जा सकेगा जो धमकियों के कारण इस्लाम या ईसाई धर्म में परिवर्तित हो गए हैं ?’ हिन्दू धर्म में धर्मांतरित क्यों हुए ?’ इन सभी प्रश्नों पर महाकुंभ क्षेत्र में चर्चा हुई । होनी भी चाहिए ।
२. हम निश्चित रूप से प्रयागराज जाकर एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं । उनका संकल्प होगा, “हिन्दुओं को जगाओ, भारत को बचाओ ।”
३. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीजी २४ जनवरी को संगम स्नान के लिए महाकुंभ क्षेत्र पहुंचेंगे ।
४. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीजी लेटे हनुमान मंदिर के सामने दरबार लगाएंगे और तीन दिन तक कथा सुनाकर ‘हिन्दू बचाओ, हिंदुस्तान बचाओ’ का संदेश देंगे ।