इंदौर (मध्य प्रदेश) में ८ एवं ९ फरवरी को संपन्न होगा ‘प.पू. सद्गुरु अनंतानंद साईश का ६९ ‍वांं प्रकटोत्सव’ !

इंदौर (मध्य प्रदेश) – ‘श्री सद्गुरु अनंतानंद साईश शैक्षणिक एवं पारमार्थिक सेवा ट्रस्ट, इंदौर’ की ओर से दो दिनों का ‘प.पू. सद्गुरु अनंतानंद साईश ६९ वां प्रकटोत्सव’ ८ तथा ९ फरवरी को यहां के ‘श्री भक्तवात्सल्याश्रम’ (अन्नपूर्णा रोड) में संपन्न होगा ।

शनिवार, ८ फरवरी की सुबह ९.३० से १०.३० की कालावधि में स्तवनमंजिरी तथा रामानंद बावनी पाठ, दोपहर १२ बजे प्रसाद एवं सायं में ६ से ८ के मध्य श्री. सार्थक संगमनेरकर तथा श्री. यश फपूनकर का भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा । उन्हें हार्मोनियम पर श्री. हर्षल पाटणकर एवं तबले पर श्री. वेदांत लकरस सहयोग करेंगे ।

रविवार, ९ फरवरी को सुबह ९ से १० के मध्य श्री. सत्यनारायण पूजन,  १० से १२ के मध्य श्रीजी की खडाऊं पर लघुरुद्राभिषेक तथा तत्पश्चात प्रसाद इस प्रकार सुबह के कार्यक्रमों का स्वरूप होगा । सायं ४ से ५ के मध्य भक्तराज महिला मंडल, इंदौर की ओर से भजन का कार्यक्रम, ६ से ८ के मध्य नैमित्तिक सायं प्रार्थना तथा तत्पश्चात भजन का कार्यक्रम होगा । रात्रि १० बजे छप्पन भोग, आरती एवं महाप्रसाद होगा ।

श्रीजी के प्रकटोत्सव में सभी कार्यक्रमों के लिए आयोजन समिति द्वारा सभी काे अपने सगेसंबंधी तथा इष्टमित्रों के साथ सम्मिलित होकर अपने आनंद में वृद्धि करने की विनती की गई है ।

प.पू. रामानंद महाराज निर्वाणोत्सव अगले महीने रविवार, ९ मार्च को श्री भक्तवात्सल्याश्रम मे संपन्न होगा ।