
इंदौर (मध्य प्रदेश) – ‘श्री सद्गुरु अनंतानंद साईश शैक्षणिक एवं आध्यात्मिक सेवा ट्रस्ट, इंदौर’ की ओर से ‘प. पू. सद्गुरु अनंतानंद साईश का ६९वां प्राकट्य महोत्सव ८ एवं ९ फरवरी के दिन श्री भक्तवात्सल्य आश्रम (अन्नपूर्णा रोड) में मनाया गया ।
८ फरवरी को सुबह ९.३० से १०.३० बजे तक स्तवनमंजरी एवं रामानंद बावनी पाठ, दोपहर १२ बजे प्रसाद तथा शाम ६ से ८ बजे के मध्य भक्ति संगीत का कार्यक्रम हुआ । ९ फरवरी को प्रातः ९ से १० बजे श्री. सत्यनारायण पूजा, १० से १२ बजे तक श्री की पादुकाओं पर लघुरुद्राभिषेक किया गया और तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया गया । भक्तराज महिला मंडल इंदौर द्वारा शाम ४ से ५ बजे तक भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसके अतिरिक्त, प. पू. भक्तराज महाराज को जिस पालीवाल धर्मशाला में प.पू. सद्गुरु अनंतानंद साईश के प्रथम दर्शन हुए थे, वहां शाम ७ बजे के उपरांत भजन और आरती की गई । इसके पश्चात् श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का लाभ उठाया ।