Mallikarjun Kharge Controversial Statement : (और इनकी सुनिए….) ‘गंगा नदी में डुबकी लगाकर गरीबी खत्म नहीं होगी !’ – कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने बीजेपी पर निशाना साधा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे

महू (मध्य प्रदेश) – गंगा नदी में डुबकी लगाने की बीजेपी नेताओं के बीच होड़ लगी हुई है। गंगा नदी में डुबकी लगाकर जनता की गरीबी दूर नहीं होगी, ऐसा बयान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यहां ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ सभा में दिया। उन्होंने कहा, ‘मेरा किसी की आस्था को ठेस पहुंचाने का विचार नहीं है। यदि किसी की भावना आहत हुई हो, तो मैं क्षमा मांगता हूं।’

बीजेपी के प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैं खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को चुनौती देता हूं कि वे किसी अन्य धर्म की आस्था के बारे में ऐसा कह सकते हैं क्या? उन्हें पूरे देश से क्षमा मांगनी चाहिए।’

संपादकीय भूमिका 

देश पर ५५ साल से अधिक समय तक कांग्रेस का शासन रहा और आज भी कुछ राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में कांग्रेस ने जनता की गरीबी क्यों दूर नहीं की, इसका जवाब उन्हें देना चाहिए !