इंदौर (मध्य प्रदेश) में ‘हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा सम्मेलन’ का आयोजन
इंदौर (मध्य प्रदेश) – ‘हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्था’ की ओर से यहां के लालबाग मैदान पर २८ नवंबर से २ दिसंबर २०२४ की अवधि में सेवा सम्मेलन का आयोजन किया गया था । इस सम्मेलन में सनातन संस्था की ओर से ग्रंथ-प्रदर्शनी लगाई गई । जिज्ञासुओं से इस प्रदर्शनी को उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया । इस प्रदर्शनी में आध्यात्मिक ग्रंथों सहित आयुर्वेद, देवता, बालसंस्कार, गोसंवर्धन, त्योहार-उत्सव, कर्मयोग, बिंदुदाब, आगामी भीषण आपातकाल में आवश्यक सुरक्षा की तैयारी, आचारधर्म, राष्ट्ररक्षा एवं धर्मजागृति आदि विभिन्न विषयों पर आधारित ग्रंथों का समावेश था । इस अवसर पर हिन्दू संस्कृति का वैज्ञानिक तथ्य विशद करनेवाले, तथा समाजसहायता से संबंधित विभिन्न उपक्रमों की फ्लेक्स प्रदर्शनी लगाई गई थी । यह प्रदर्शनी भी ध्यान आकर्षित करनेवाली सिद्ध हुई ।
क्षणिकाएं
१. साधना सत्संग में आनेवाले २ जिज्ञासुओं ने ग्रंथ-प्रदर्शनी के स्थान पर आकर स्वप्रेरणा से सेवा की ।
२. कर्नल कुणाल मिश्रा (सेवानिवृत्त) अपने ‘विजयंत स्काउट ग्रूप’ के बच्चों को प्रदर्शनी देखने के लिए लेकर आए थे । संस्था की श्रीमती संध्या आगरकर ने इन बच्चों को अध्ययन करने से पहले तथा उसके उपरांत कृतज्ञता व्यक्त करने का महत्त्व विशद किया ।
३. ‘सर्व सनातन’ नाम से स्थानीय वाहिनी आरंभ करने के लिए प्रयासरत जिज्ञासु श्री. संदीप मिश्रा तथा श्री. दीपक शर्मा ने कहा कि आपके पास इतना सुंदर साहित्य है कि हमें इस साहित्य को ‘ऑडियो विजुअल’ कार्यक्रम में (दृश्य-श्रव्य स्वरूप में) अंतर्भूत करना अच्छा लगेगा ।
४. यहां के प्रतिष्ठित नागरिक श्री. पियूष बाथम अपने परिवार सहित आए थे । इन सभी ने साधना के संदर्भ में जानकर लिया ।
अभिमत
श्रीमती माधुरी गांगुली, सहारनपुर, मध्य प्रदेश : मैं सहारनपुर से इंदौर का लालबाग पैलेस देखने आई थी; परंतु इस सम्मेलन में लगी सनातन संस्था की ग्रंथ-प्रदर्शनी देखकर मैं बहुत आनंदित हूं ।