Liquor Ban In MP 17 Cities : मध्य प्रदेश की १७ धार्मिक नगरियों में १ अप्रैल से पूर्ण शराब बंदी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल (मध्य प्रदेश) – मध्य प्रदेश के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्त्व के १७ नगरों तथा २ ग्रामीण क्षेत्रों में १ अप्रैल से संपूर्ण शराब बंदी लागू होने वाली है । यहां शराब की दुकानें नहीं होंगी, शराब का उत्पादन नहीं किया जा सकेगा और शराब पीने की अनुमति भी नहीं होगी । यहां पहले से चल रही शराब की सब दुकानें भी बंद की जाएंगी ।

शराबबंदी वाले कुछ नगर –

उज्जैन, ओंकारेश्‍वर, महेश्‍वर, मंडलेश्‍वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर और अमरकंटक

संपादकीय भूमिका 

देश की सभी धार्मिक नगरियों में शराब बंदी और मांस बंदी लागू होनी चाहिए !