सपने में देवी-देवता आनेवाले फिरोज ने की घरवापसी : ‘राहुल सनातनी’ ऐसा नामकरण !

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में घरवापसी की २२ वीं घटना !

(घरवापसी अर्थात हिन्दू धर्म में पुनर्प्रवेश)

खंडवा (मध्यप्रदेश) – हाल-ही-में फिरोज नामक मुसलमान यु‍वक ने हिन्दू धर्म में विधिवत पुनर्प्रवेश किया है । उसका नाम बदल कर ‘राहुल सनातनी’ रखा गया है । यहां के महादेवगढ मंदिर में पंडित अश्‍विन खेडे की उपस्थिति में होम-हवन तथा मंत्रोच्चार के घोष में शुद्धिकरण की प्रक्रिया पूर्ण हुई । गत २ वर्ष में खंडवा जिले में घरवापसी की यह २२ वीं घटना है ।

खंडवा में स्थित दुबे कालोनी के निवासी फिरोज ने बताया कि उन्हें आयु के १४ वें वर्ष से हिन्दू धर्म पर बहुत विश्वास था । बजरंगबली तथा ‘खाटू श्यामजी’ (भगवान श्रीकृष्ण) उसके सपने में आते थे । उन्होंने अपनी घरवापसी का मुख्य कारण यही बताया । शुद्धिकरण काे उन्होंने धर्मपरिवर्तन न कहते हुए स्वयं के मूल में लौट आना ऐसा वर्णन किया है ।

मंदिर का ध्यान रखनेवाले अशोक पालीवाल ने कहा कि फिरोज के इस निर्णय से उसे उसका परिवार तथा समाज की ओरसे विरोध सहन करना पडा । इसकारण उन्हें कुछ कालावधि के लिए इंदौर जाना पडा । (अभिव्यक्ति एवं धर्म स्वतंत्रता का कारण देकर हिन्दू धर्म के विरोध में तीव्रता से काेलाहल करनेवाले कथित पुरो(अधो)गामी ऐसे अवसर पर न जाने कौनसे बिलमें जाकर छिपते हैं ? – संपादक) राहुल ने कहा कि सनातन धर्म में सभी के हित की भावना है, इसीलिए उसने उसका स्वीकार किया । उसने ऐसा भी कहा कि सनातन धर्म में आने के पश्चात उसे आध्यात्मिक शांति तथा समाधान मिल रहा है ।

संपादकीय भूमिका 

अद्वितीय अनुभूति होने से अहिन्दू स्वयं आगे आकर हिन्दू धर्म को स्वीकार करते हैं, जबकि अन्य पंथीय लालच दर्शा कर अथवा तलवार की नोक पर लोगों का धर्मपरिवर्तन करते हैं !