प्रलोभन और भय के आधार पर धर्मांतरण नहीं किया जाना चाहिए ! – प.पू. सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत
प्रलोभन व भय के आधार पर धर्म परिवर्तन नहीं किया जाना चाहिए ; क्योंकि सच्चा धर्म सबको सुख और शांति देता है । किसी भी परिस्थिति में लालच और भय के प्रभाव में आकर धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहिए, प.पू. सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत ने यहां एक कार्यक्रम में यह बात कही ।