सहस्रो हिन्दू उपस्थित !
धार (मध्य प्रदेश) – यहां ३ फरवरी को वसंत पंचमी के अवसर पर भोजशाला में हिन्दुओं ने पूजा एवं यज्ञ आयोजित किया था । इस समारोह में सुरक्षा हेतु प्रशासन द्वारा ७०० से अधिक पुलिस एवं नियोजन हेतु ४० अधिकारी नियुक्त किए गए थे । यहां ४ दिनों के लिए वसंतोत्सव का आयोजन किया गया है । इसके अंतर्गत मातृशक्ति सम्मेलन, भजन संध्या, कवि सम्मेलन एवं कन्या पूजन जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है । ३ फरवरी को सहस्रो हिन्दुओं ने यहां पूजन किया ।
🌸🕉️ Basant Panchami celebrations at Bhojshala in Madhya Pradesh! 🙏
Devotees conduct Yajna at the 11th-century Bhojshala complex in Dhar, Madhya Pradesh, which was originally the temple of Sri Vagdevi (Saraswati) amidst tight security.
बसंत पंचमी #BasantPanchami… pic.twitter.com/b3Sw07Ik9z
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 3, 2025