Basant Panchami In Bhojshala : वसंत पंचमी के दिन धार (मध्य प्रदेश) स्थित भोजशाला में की गई पूजा

सहस्रो हिन्दू उपस्थित !

धार (मध्य प्रदेश) – यहां ३ फरवरी को वसंत पंचमी के अवसर पर भोजशाला में हिन्दुओं ने पूजा एवं यज्ञ आयोजित किया था । इस समारोह में सुरक्षा हेतु प्रशासन द्वारा ७०० से अधिक पुलिस एवं नियोजन हेतु ४० अधिकारी नियुक्त किए गए थे । यहां ४ दिनों के लिए वसंतोत्सव का आयोजन किया गया है । इसके अंतर्गत मातृशक्ति सम्मेलन, भजन संध्या, कवि सम्मेलन एवं कन्या पूजन जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है । ३ फरवरी को सहस्रो हिन्दुओं ने यहां पूजन किया ।

मुसलमान भोजशाला को कमाल मौला मस्जिद कहता है । इस प्रकरण में हिन्दू पक्ष द्वारा न्यायालय में अभियोग प्रविष्ट किया गया है । इसपर न्यायालय द्वारा यहां पुरातत्व विभाग को सर्वेक्षण करने के आदेश देने के पश्चात सर्वेक्षण पूर्ण किया गया । इस अभियोग का निर्णय अभीतक प्रतीक्षा में है ।