जिज्ञासुओं ने सनातन संस्था की ग्रंथ-प्रदर्शनी को दिया उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर
‘हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्था’ की ओर से यहां के लालबाग मैदान पर २८ नवंबर से २ दिसंबर २०२४ की अवधि में सेवा सम्मेलन का आयोजन किया गया था । इस सम्मेलन में सनातन संस्था की ओर से ग्रंथ-प्रदर्शनी लगाई गई ।