प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी एवं समिति के धर्मप्रचारक संत सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी ने कुंभ मेले में अनेक संत-महंतों से मिलकर उनसे हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता के विषय पर चर्चा कर हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की जानकारी दी । उन्होंने गोवा में प्रतिवर्ष होनेवाले राष्ट्रीय हिन्दू अधिवेशन का निमंत्रण दिया ।
हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य से श्रीमद् जगद्गुरु विद्याभास्कर स्वामीजी प्रभावित !

‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के गुरुदेव श्री श्री रविशंकरजी का हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा सम्मान !

आध्यात्मिक संगठन ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकरजी को सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी ने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य के बारे में जानकारी दी । गुरुदेव श्री श्री रविशंकरजी ने कहा, ‘‘हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य अच्छा चल रहा है ।’’ उन्होंने समिति के कार्य को आशीर्वाद देते हुए कहा, ‘‘मैं समिति के कार्य से अवगत हूं ।’’ सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस भी इस अवसर पर उपस्थित थे । गुरुदेव श्री श्री रविशंकरजी ने सभी का सम्मान वस्त्र देकर सत्कार किया ।
प्रयागराज की भूमि वक्फ बोर्ड की है ऐसा कहनेवालों को देश के बाहर निकालें ! – श्रीमहंत डॉ. महेश दासजी, श्री पंच निर्वाणी अग्नि अखाडा

‘‘प्रयागराज की भूमि भारद्वाज ऋषि की भूमि है । साक्षात गंगामाता यहां बहती हैं । वास्तव में इस भूमि पर महाकुम्भ के समय ‘यह भूमि वक्फ बोर्ड की है’, ऐसा कहनेवालों को इस देश के बाहर निकाल देना
चाहिए । महाकुम्भ में सम्मिलित होनेवाले सभी श्रद्धालु ऐसे लोगों को कभी क्षमा नहीं करेंगे । ऐसे वक्तव्य करनेवाले लोगों पर कडी कार्यवाही कर वक्फ बोर्ड निरस्त करना चाहिए’’, ऐसी स्पष्ट भूमिका श्री पंच निर्वाणी अग्नि अखाडे के व्यवस्थापक श्रीमहंत डॉ. महेश दासजी द्वारा रखी गई । हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी तथा महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने उनसे भेंट की । पंजाब के श्री शंभू पंच अग्नि अखाडे के सचिव महामंडलेश्वर संपूर्णानंद महाराजजी तथा श्री पंचायती निर्मल अखाडे के पीठाधीश्वर पू. ज्ञानदेव सिंह महाराजजी से भेंट कर उनका भी सम्मान किया गया ।
श्रीमहंत डॉ. महेश दासजी ने आगे कहा कि ‘‘हिन्दू राष्ट्र के लिए सभी अखाडे कृतिशील हैं । हिन्दू राष्ट्र होना ही चाहिए । सनातन धर्म के लिए यह मांग करना आवश्यक है । आज मंदिरों का सरकारीकरण हो गया है । मस्जिदों एवं चर्चाें का सरकारीकरण क्यों नहीं किया गया ? सरकार से हमारी मांग है कि मंदिरों कोे उनके व्यवस्थापक तथा न्यासियों को सौंप दिया जाए । यदि इसमें किसी का हस्तक्षेप हुआ, तो इस विषय में हम निश्चित ही संघर्ष करेंगे !’’
हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य को हार्दिक शुभकामनाएं ! – आचार्य बालकृष्णजी, अध्यक्ष, पतंजलि योगपीठ

हिन्दू जनजागृति समिति के उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य के समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने ‘पतंजलि योगपीठ’ के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्णजी से भेंट की । इस अवसर पर श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने आचार्य बालकृष्णजी को समिति के कार्य से अवगत कराया ।
आनंद अखाडा महामंडलेश्वर श्री गणेशानंद महाराजजी से भेंट !

श्री शंभू पंच अग्नि अखाडा राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सोमेश्वरानंद ब्रह्मचारी महाराजजी से भेंट
सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने श्री शंभू पंच अग्नि अखाडा के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सोमेश्वरानंद ब्रह्मचारी महाराजजी से भेंट कर उनका भी सम्मान किया । साथ ही उन्हें राष्ट्रीय हिन्दू अधिवेशन का निमंत्रण दिया । इस समय श्रीमहंत सोमेश्वरानंद ब्रह्मचारी महाराजजी ने कहा, ‘‘समिति का कार्य बहुत अच्छा है । वर्तमान स्थिति में ऐसे कार्य की बहुत आवश्यकता है ।’’

अखिल भारतीय अखाडा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराजजी से भेंट करने पर उन्होंने कहा, ‘‘प्रयागराज का भव्य महाकुम्भ, अयोध्या का श्रीराम मंदिर, वाराणसी का श्री काशी विश्वेश्वर मंदिर तथा उज्जैन का श्री महाकालेश्वर मंदिर देखकर लगता है कि ये सब परिवर्तन ‘हिन्दू राष्ट्र’ के ही संकेत दे रहे हैं । अब लगता है कि शीघ्र ही ‘हिन्दू राष्ट्र’ की घोषणा होगी ।’’