Prayagraj Kumbh Parva 2025 : महाकुंभ के समय ५१ करोड श्रद्धालुओं का संगम पर स्नान !

शहर में फिर से यातायात जाम !

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संगम पर अपनी पत्नी के साथ स्नान करते हुए

प्रयागराज, १५ फरवरी (वार्ता) – १५ फरवरी को महाकुंभ का ३४ वां दिन है । शनिवार और १६ फरवरी को रविवार होने के कारण त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड उमड पड़ी है । इसके चलते शहर में फिर से यातायात जाम हो गया है । १३जनवरी से अब तक कुल ५१ करोड ३ लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है । यह इतिहास का सबसे बड़ा महोत्सव दर्ज किया गया है । ४५ दिनों तक चलने वाला यह महाकुंभ अभी ११ दिनों तक और चलेगा ।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपनी पत्नी के साथ संगम पर स्नान किया, वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी संगम में स्नान किया। इसके अतिरिक्त, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी संगम में डुबकी लगाई ।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल स्नान करते हुए

ओम बिरला ने कहा कि धर्म, आध्यात्मिकता और संस्कृति का यह महाकुंभ दिव्य है । इसमें एक अलौकिक ऊर्जा है । मैं मां गंगा से प्रार्थना करता हूं कि उनका आशीर्वाद सदा हम सभी पर बना रहे ।

पीयूष गोयल ने कहा कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का अनमोल उदाहरण महाकुंभ है । वेद-पुराणों में भी महाकुंभ का उल्लेख मिलता है । यह आयोजन समानता और एकता का प्रतीक है । यहां जाति और धर्म का कोई भेदभाव नहीं होता, सभी श्रद्धालु आस्था के साथ संगम में स्नान करते हैं । महाकुंभ न केवल आंतरिक ऊर्जा और चेतना को जागृत करता है, अपितु आत्मा और मन की शुद्धि भी प्रदान करता है । यहां का भव्य आयोजन इसकी विशालता और पवित्रता को दर्शाता है ।

विशेष जानकारी :

 

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों और विधायकों के साथ संगम पर स्नान करने पहुंचे । इस अवसर पर प्रमोद सावंत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ का भव्य आयोजन किया है । यहां आकर मुझे अपार आनंद की अनुभूति हो रही है ।