संतों-महंतों ने की हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की प्रशंसा !

प्रयागराज – महाकुम्भ क्षेत्र में हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. पिंगळेजी तथा समिति के अन्य कार्यकर्ताओं ने विविध अखाडों के संत-महंतों से भेंट कर उन्हें जून में गोवा में होनेवाले वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव का निमंत्रण दिया । तथा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की विस्तृत जानकारी दी । इस विषय में यहां समाचार दे रहे हैं …
१. स्वामी नारायण संप्रदाय के पू. श्यामप्रभु चरणदासजी से भेंट
स्वामी नारायण संप्रदाय के पू. श्यामप्रभु चरणदासजी तथा उनके सहयोगियों ने हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य जानकर लिया । इस अवसर पर पू. श्यामप्रभु चरणदासजी ने कहा, ‘‘हिन्दू जनजागृति समिति सनातन धर्म के ज्ञान को समस्त हिन्दू समाज तक पहुंचाने का अमूल्य कार्य कर रही है । इससे हिन्दू धर्म को पुनर्तेज प्राप्त होगा । विश्व के प्रत्येक मनुष्य को सनातन धर्म के ज्ञान की आवश्यकता है । इस ज्ञान को उनतक पहुंचाने का कार्य हिन्दू जनजागृति समिति कर रही है । समिति के कार्यकर्ताओं से मिलने पर मैं बहुत आनंदित हुआ । समिति का कार्य पूरे विश्व में पहुंचे; इसके लिए मैं भगवान के चरणों में प्रार्थना करता हूं ।’’
२. श्रीमद् जगदगुरु द्वाराचार्य नाभा पीठाधीश्वर पू. सुतीराम देवाचार्यजी महाराज ने दिए समिति के कार्य को आशीर्वाद
हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी तथा महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने श्रीमद् जगदगुरु द्वाराचार्य नाभा पीठाधीश्वर पू. सुतीराम देवाचार्यजी महाराज से भेंट कर उन्हें समिति के कार्य से अवगत कराया । इस अवसर पर सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने पुष्पमाला पहनाकर तथा शॉल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया । पू. सुतीराम देवाचार्यजी महाराज ने भी सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी तथा श्री. सुनील घनवट को सम्मानवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया । पू. सुतीराम देवाचार्यजी महाराज ने हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य जानकर लिया तथा समिति के कार्य की प्रशंसा कर समिति के कार्य को आशीर्वाद दिया ।
३. ‘हम समिति के साथ हैं !’- पू. हरजीत सिंहजी, निहंग पंथ

समिति के श्री. सुनील घनवट एवं समिति के मध्य प्रदेश एवं राजस्थान राज्य समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने चंडीगढ के निहंग पंथ के पू. हरजीत सिंहजी से भेंट की । इस अवसर पर पू. हरजीत सिंहजी ने कहा, ‘‘हम हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य के साथ हैं । सनातन धर्म तथा भारतमाता के लिए बलिदान देने की सिखों की परंपरा रही है । भारत की गुरु-शिष्य परंपरा पूरे विश्व में पहुंचनी चाहिए । यह गुरु-शिष्य परंपरा ही भारत को आगे लेकर जाएगी । इस परंपरा को सभी तक पहुंचाने हेतु हम सभी एकत्रित होकर कार्य करेंगे ।’’
४. श्री शंभू पंच अग्नि अखाडे के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत सोमेश्वरानंद ब्रह्मचारीजी से भेंट
हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने श्री शंभू पंच अग्नि अखाडे के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत सोमेश्वरानंद ब्रह्मचारीजी से भेंट कर समिति के कार्य के विषय में विस्तार से चर्चा की । इस अवसर पर महंत सोमेश्वरानंद ब्रह्मचारीजी ने कहा कि समिति का कार्य उत्कृष्ट है । आप सभी हिन्दू राष्ट्र के लिए स्वयं को समर्पित कर कार्य कर रहे हैं । वर्तमान समय में ऐसे कार्य की आवश्यकता है ।
५. ‘भारतसहित विश्व के सभी सनातनप्रेमियों को समिति के कार्य का लाभ उठाना चाहिए’ – श्री महंत धर्मेंद्र दास महाराजजी, उदासीन अखाडा
हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने उदासीन अखाडे के श्री महंत धर्मेंद्र दास महाराजजी से भेंट कर उन्हें महाकुम्भ में लगी प्रदर्शनी में आने का निमंत्रण दिया, साथ ही उन्हें हिन्दू जनजागृति समिति के चल रहे कार्य की विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर श्री महंत धर्मेंद्र दास महाराजजी ने कहा, ‘‘अब हमने भव्य एवं दिव्य विषयों पर चिंतन एवं जागृति का विचार किया है । हिन्दू जनजागृति समिति भारत के विभिन्न राज्यों में राष्ट्र एवं धर्मजागृति, धर्मसंस्कृति, हिन्दू-संगठन तथा राष्ट्ररक्षा का जो कार्य कर रही है, वह बहुत अच्छा एवं सुंदर है । समिति का कार्य उत्कृष्ट है । मैं भारतसहित विश्व के सभी हिन्दुत्वनिष्ठों से यह आवाहन करता हूं कि वे समिति के विषयों को लेकर आगे आएं । कुम्भक्षेत्र में समिति की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का सभी लाभ उठाएं । समिति की ओर से जिन विषयों की जानकारी दी जाती है, उस विषय में मैं १३ अखाडों के सभी प्रमुखों से बातचीत करूंगा । भारत में यह एकमात्र हिन्दू जनजागृति समिति है, जो हिन्दू धर्म एवं राष्ट्र के लिए गांव-गांव जाकर कार्य कर रही है । युवावर्ग तथा सनातनप्रेमियों के लिए यह शुभ समाचार है । सनातन धर्म के प्रति बहुत श्रद्धा होने से महाकुम्भ में श्रद्धालु बडी संख्या में आ रहे हैं ।’’
६. काशी के श्रीमद् जगद्गुरु अनंतानंदाचार्य स्वामी डॉ. रामकमलदास वेदांतीजी महाराज से भेंट

श्री. सुनील घनवट ने कुछ ही दिन पूर्व प्रयागराज में भक्त वेदांत नगर के श्रीमद् जगद्गुरु अनंतानंदाचार्य स्वामी डॉ. रामकमलदास वेदांतीजी महाराज से भेंट की । इस अवसर पर श्री. घनवट ने उन्हें हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु किए जा रहे कार्य के विषय में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही उन्हें गोवा में होनेवाले वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव का निमंत्रण भी दिया गया ।