Maharashtra Deputy CM On IFTAR PARTY : (और इनकी सुनिए…) मुसलमानों को धमकाने का प्रयास करनेवाले लोगों पर कडी कार्यवाही करेंगे ! – अजित पवार

मुसलमानों द्वारा हिन्दुओं के आक्रमणों पर मौन रहनेवाले अजित पवार का इफ्तार के भोज में वक्तव्य !

(इफ्तार अर्थात मुसलमानों द्वारा रमजान की कालावधि में उपवास छोडना)

उपमुख्यमंत्री अजित पवार

मुंबई –  यदि मुसलमानों को धमकाने अथवा धार्मिक टेढ उत्पन्न करने का प्रयास किया, तो ऐसे लोगों पर कडी कार्यवाही की जाएगी, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ऐसी चेतावनी दी । राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से आयोजित इफ्तार की दावत के अवसर पर बोल रहे थे ।

मुसलमानों को विश्वास दिलाते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि आपके बंधु के रूप में मैं आप के पीछे खडा हूं । यदि कोई मुसलमान बंधु तथा बहनों को कष्ट पहुंचाने अथवा उन पर आंंखें दिखाने का प्रयास करता है, तो उसे छोडा नहीं जाएगा । हमने होली का त्योहार एकत्रित होकर मनाया । अब गुडीपडवा तथा ईद भी एकत्रित आकर मनाएंगे । ये सभी त्योहार हमें एकत्रित रहने का संदेश देते हैं । हम संगठित होकर त्योहार मनाते हैं; इसलिए कि एकता अपनी शक्ति है । मुसलमानों के समर्थन में मैं मजबूती से खडा हूं ।  (‘हिन्दुओं के समर्थन में मजबूतीसे खडा हूं’, सत्ताधारी ऐसा कब बोलेंगे ? कहीं ऐसा तो नहीं कि हिन्दू उनकी मतपेटी नहीं है इसलिए उन्हें दुर्लक्षित करेगे ? – संपादक)

संपादकीय भूमिका 

  • भारत में हिन्दुओं की धार्मिक शोभायात्राएं तथा त्योहार सुचारू रूप से संपन्न हुए, ऐसा कभी नहीं होता । धर्मांध मुसलमानों द्वारा मस्जिद से उन पर आक्रमण होना, पथराव करना, उस कालावधि में दंगे करना ऐसी घटनाएं खुलेआम घटती हैं; परंतु तब हिन्दुओं के पक्ष में अजित पवार तथा अन्य कोई ऐसा क्यों नहीं बोलते ?
  • नागपुर में धर्मांध मुसलमानों ने पुलिसकर्मियों तथा हिन्दुओं पर आक्रमण किया । क्या ऐसा तो नहीं कि उन्हें भी अजित पवार विश्वास दिला रहेे हैं ? हिन्दुओं के मन में ऐसा प्रश्न आता है !