मुसलमानों द्वारा हिन्दुओं के आक्रमणों पर मौन रहनेवाले अजित पवार का इफ्तार के भोज में वक्तव्य !
(इफ्तार अर्थात मुसलमानों द्वारा रमजान की कालावधि में उपवास छोडना)

मुंबई – यदि मुसलमानों को धमकाने अथवा धार्मिक टेढ उत्पन्न करने का प्रयास किया, तो ऐसे लोगों पर कडी कार्यवाही की जाएगी, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ऐसी चेतावनी दी । राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से आयोजित इफ्तार की दावत के अवसर पर बोल रहे थे ।
🚨 Strict action against those “trying to intimidate Mu$l!ms”! – Maharashtra Deputy CM at Iftar Party
🔹 But why silence on Mu$l!m attacks on Hindus?
📌 Hindu religious processions & festivals in India rarely go smoothly—they face stone-pelting, riots & mosque-led attacks. Yet,… pic.twitter.com/GjsaOKWPCn
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 22, 2025
मुसलमानों को विश्वास दिलाते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि आपके बंधु के रूप में मैं आप के पीछे खडा हूं । यदि कोई मुसलमान बंधु तथा बहनों को कष्ट पहुंचाने अथवा उन पर आंंखें दिखाने का प्रयास करता है, तो उसे छोडा नहीं जाएगा । हमने होली का त्योहार एकत्रित होकर मनाया । अब गुडीपडवा तथा ईद भी एकत्रित आकर मनाएंगे । ये सभी त्योहार हमें एकत्रित रहने का संदेश देते हैं । हम संगठित होकर त्योहार मनाते हैं; इसलिए कि एकता अपनी शक्ति है । मुसलमानों के समर्थन में मैं मजबूती से खडा हूं । (‘हिन्दुओं के समर्थन में मजबूतीसे खडा हूं’, सत्ताधारी ऐसा कब बोलेंगे ? कहीं ऐसा तो नहीं कि हिन्दू उनकी मतपेटी नहीं है इसलिए उन्हें दुर्लक्षित करेगे ? – संपादक)
संपादकीय भूमिका
|