बेंगलुरु में इफ्तार पार्टी देने के बाद मीनाक्षी श्रीनिवास का अजब बयान !

बेंगलुरू (कर्नाटक) – अपने देश में मुसलमान समाज के विरुद्ध प्रतिदिन घृणा फैलाने का काम योजना बाद ढंग से किया जा रहा है । हम सब मनुष्य हैं । आपस में प्रेम से रहकर, एकजुट रहकर देश का निर्माण करना चाहिए । समाज में घृणा फैलाने वाले लोग गिने-चुने ही होते हैं, परंतु उसका परिणाम बड़ा होता है । इसलिए, हम सबको एकजुट रहकर आगे बढ़ना चाहिए और समाज को प्रेम का संदेश देना चाहिए । ऐसा बयान अपने अपने को श्रीराम का भक्त मानने वाली मीनाक्षी श्रीनिवास ने बेंगलुरू में मुसलमानों के लिए इफ्तार पार्टी आयोजित करते समय दिया ।
यहां के ‘सेंट मार्क्स मार्ग’ पर स्थित आशीर्वाद सभागार में, ‘देश में मुसलमानों के विरुद्ध कथित रूप से द्वेषपूर्ण वक्तव्यों’ का विरोध करने के उद्देश्य से मूलतः तमिलनाडु की रहनेवाली मीनाक्षी श्रीनिवास ने तीसरी बार इस प्रकार से ‘अम्मा की इफ्तार पार्टी’ आयोजित किया था । इस पार्टी में हिन्दू-मुस्लिम समेत इसाई समाज के लोगों ने भी भाग लिया था । इस अवसर पर मीनाक्षी श्रीनिवास ने कहा कि हमारे परिवार ने मुसलमान भाइयों के लिए यह तीसरी बार इफ्तार पार्टी आयोजित की है ।
संपादकीय भूमिकाऐसे बयान देनेवाली और इफ्तार आयोजित करने वाली मीनाक्षी श्रीनिवास या तो अज्ञानी हैं अथवा हिन्दू विरोधियों के बयानों से भ्रमित हैं । ऐसा किसी को लगे, तो अनुचित नहीं होगा । |