अभिनेता किशोर का हिन्दू द्वेष

बेंगलुरु (कर्नाटक) – मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जैसा व्यक्तित्व होना बहुत आवश्यक है । मुझे मुख्यमंत्री का यह बयान पसंद आया कि ‘मैं मांस खाकर मंदिर जाता हूं ।’ अभिनेता किशोर ने पूछा, मांस खाकर मंदिर जाने में क्या गलत है ? (‘बिल्ली और दूध की रखवाली’, ऐसा ही है यह ! – संपादक) अभिनेता किशोर ने यह बयान यहां आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के पुरस्कार वितरण और समापन समारोह में दिया ।
संपादकीय भूमिकाध्यान दें कि अभिनेता किशोर मस्जिद अथवा चर्च के बारे में ऐसी बकवास करने का साहस नहीं करते ! |