
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक को लाने में शीघ्रता की और उसे पारित कर दिया । यदि जनता को इस विधेयक को समझने के लिए अधिक समय दिया जाता, तो यह अच्छा होता, इस प्रकार के शब्दों में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सरकार की आलोचना की ।
1. संसद में वक़्फ संशोधन बिल पर सत्ता तथा विपक्ष को सुनने के उपरातं, निष्कार्ष यही निकलता है कि केन्द्र सरकार यदि जनता को इस बिल को समझने के लिए कुछ और समय दे देती तथा उनके सभी सन्देहों को भी दूर करके जब इस बिल को लाती तो यह अच्छा होता । (1/2)
— Mayawati (@Mayawati) April 4, 2025
१. उन्होंने आगे कहा कि संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पर सत्ताधारी दल और विपक्ष की बातें सुनने के बाद यह निष्कर्ष निकलता है कि यदि केंद्र सरकार ने जनता को इस विधेयक को समझने के लिए और अधिक समय दिया होता और इसे प्रस्तुत करने से पहले उनकी सभी शंकाओं को दूर किया होता, तो यह विधेयक और भी अच्छा होता ।
२. बहुजन समाज पार्टी इस विधेयक से सहमत नहीं है । यदि सरकार ने वक्फ कानून का दुरुपयोग किया, तो उनकी पार्टी मुस्लिम समुदाय को पूर्ण रूप से समर्थन देगी ।
३. वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा तथा राज्यसभा में पारित हो चुका है और यह शीघ्र ही राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा ।
संपादकीय भूमिकावक्फ संशोधन विधेयक पर जनता से सुझाव मांगे गए थे, साथ ही इसे संयुक्त संसदीय समिति को भी भेजा गया था, यह मायावती क्यों नहीं बतातीं ? |