देश में नए सिरे से लागू ‘भारतीय न्याय संहिता’, ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता’तथा ‘भारतीय साक्ष्य अधिनियम’, इन कानूनों का स्वरूप एवं विशेषताएं !
कानून कितने अच्छे, सक्षम तथा कठोर हैं, इसका कोई महत्त्व नहीं है, अपितु उनके कार्यान्वयन की व्यवस्था कैसी है, इसका महत्त्व है । डॉ. आंबेडकर ने भी संविधान के विषय में यही कहा था कि संविधान को चलानेवाले कैसे हैं ?’, इसे ध्यान में लेना पडेगा ।’