HMPV In India : देश में ‘एच.एम.पी.वी.’ वायरस के ३ मरीज पाए गए
चीन में बड़े पैमाने पर ‘ह्यूमन मेटापन्यूमो वायरस’ (एच.एम.पी.वी.) नामक वायरस का संक्रमण हो रहा है। अब भारत में बेंगलुरु में इस वायरस से संक्रमित पहला रोगी पाया गया है। मुख्य बात यह है कि यह रोगी मात्र ८ महीने का बच्चा है।