Kanpur Mayor Pramila Pandey : उत्तर प्रदेश के कानपुर की महिला महापौर (मेयर) ने मुसलमानबहुसंख्यक क्षेत्र के बंद किए हुए ३ मंदिर खोलें !

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे

कानपुर (उत्तर प्रदेश) – कुछ दिन पूर्व कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने शहर के मुसलमानबहुसंख्यक क्षेत्र में पिछले अनेक वर्षों से बंद हिन्दुओं के मंदिरों को ढूंढा था । उनको ऐसे ५ मंदिर मिलें हैं । जबकि पूरे शहर में १०० से अधिक मंदिर हैं, ऐसे आंकडे प्रशासन ने बताए थे। ६ जनवरी को मेयर पांडे ने मुसलमानबहुसंख्यक क्षेत्र के हिरामणपुरवा परिसर में जाकर ३ शिवमंदिर खोलें । इस समय उनके साथ पुलिस भी थी । ये तीनों मंदिर अनेक वर्षों से बंद थे । वे जीर्ण अवस्था में हैं । मंदिर की मूर्तियां खंडित स्थिति में पाई गई हैं । जबकि शिवलिंग नहीं मिला । मेयर ने स्पष्ट करते हुए कहा ‘ये मंदिर अब स्वच्छ कर सुरक्षित किए जाएंगे । साथ ही अतिक्रमण करनेवालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।’

मेयर के अभियान को मुसलमान धर्मगुरुओं का विरोध

इससे पूर्व मेयर द्वारा मुसलमानबहुसंख्यक क्षेत्र में मंदिर ढूंढने के अभियान पर प्रतिबंध लगाने की मांग मुसलमान धर्मगुरुओं ने पुलिस आयुक्तों से की थी । इसपर महापौर प्रमिला पांडे ने कहा ‘मैं जो कुछ कर रही हूं, वह सभी कानून की सीमा के अंतर्गत है ।’

संपादकीय भूमिका 

कानपुर की महिला मेयर प्रमिला पांडे द्वारा सभी स्थानों के शासकों को आदर्श लेना चाहिए तथा मुसलमानबहुसंख्यक क्षेत्र के बंद मंदिरों को खोलकर सुरक्षित करने चाहिए !