राज्य सरकार द्वारा मार्गदर्शक सूचनाएं घोषित
पुणे – चीन में ‘एच.एम.पी.वी.’ अर्थात मानवी मेटान्यूमो नामक वायरस तीव्र गति से फैल रहा है । इस संदर्भ में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के तंत्र के साथ ही नागरिकों के लिए एक परिपत्रक प्रकाशित किया है तथा इसमें महत्त्वपूर्ण सूचनाएं दी गई हैं । राज्य के स्वास्थ्य मंडल ने जिला चिकित्सालयों को पत्र लिखा है । इसमें ‘एच.एम.पी.वी.’ की जानकारी एवं आवश्यक सूचनाएं दी गई हैं ।
🚨👨⚕️ Stay Safe from HMPV_🚨👨⚕️
Amid concerns over the Human Metapneumovirus (#HMPV) outbreak in China, Dr. Atul Goel, Director-General of Health Services, reassures the public that there’s no cause for alarm. 🙏
Here’s what you need to know:
– HMPV is similar to other… pic.twitter.com/q6IeCary4c
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 6, 2025
चिकित्सालयों को लिखे हुए पत्र में कहा है ‘चीन से आए नए वायरस के विवरण (रिपोर्ट) के संदर्भ में चिंता करने जैसा कुछ नहीं है । इस विषय में आवश्यक सतर्कता ली जा रही है तथा अनावश्यक भय का वातावरण निर्माण करने की आवश्यकता नहीं है । तथापि इस पृष्ठभूमि पर हमारे कार्यक्षेत्र के अंतर्गत सर्वेक्षण अधिक गतिशील बनाकर खांसी-जुकाम के रोगियों का नियमित सर्वेक्षण रीपोर्ट प्रस्तुत किए जाए ।’
स्वास्थ्य विभाग ने लिखे हुए पत्र में कहा है
‘यह वायरस अर्थात तीव्र श्वसन संक्रमण का एक प्रमुख कारण है । यह वायरस सर्वप्रथम नेदरलैंड में वर्ष २००१ में पाया गया था । यह एक सामान्य श्वसन वायरस है । इसके कारण श्वसनमार्ग के उपरी हिस्से में संक्रमण (जुकाम जैसे) होते हैं । यह एक मौसमी रोग है तथा वह सामान्यरूप से आर.एस.वी. एवं फ्लू की भांति ही सर्दी एवं गरमियों के आरंभ में होता है ।
सूचनाओं का पालन करने की चुनौति !
सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के श्वसन संक्रमण के आंकडों का विश्लेषण किया है । वर्ष २०२३ की तुलना में दिसंबर २०२४ में उसमें कोई वृद्धि नहीं हुई है । सतर्कता के रूप में नागरिकों को श्वसन के संक्रमण से बचाने हेतु क्या करना चाहिए एवं क्या न करें, इस संदर्भ की सूचनाओं का पालन करने की चुनौति स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है ।
यह करें !
१. यदि आपको खांसी अथवा छींकें आ रही है, तो अपना मुंह एवं नाक रूमाल अथवा टिश्यू पेपर से ढंक दें ।
२. साबुन एवं पानी अथवा आल्कोहोल आधारित सैनिटाइजर से हाथ बार-बार धोएं ।
३. बुखार, खांसी एवं छींक आती हो तो सार्वजनिक स्थानों से दूर रहें ।
४. प्रचुर मात्रा में पानी पीएं एवं पौष्टिक खाएं !
५. संक्रमण अल्प करने हेतु सभी स्थानों में पर्याप्त वायुविजन (वेंटिलेशन) हो, इस हेतु सतर्क रहें ।
क्या न करें ?
हाथ न मिलाएं । टिश्यू पेपर एवं रूमाल का पुनःउपयोग (रीयुज) टालें, साथ ही अस्वस्थ लोगों से निकटता टालें ।