कन्नौज (उत्तर प्रदेश) में मुसलमानों ने मंदिर की भूमि पर मजारें बनाकर भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया ।

  • विरोध करने पर हिन्दुओं की पिटाई

  • ३ मुस्लिमों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट

( मजार वह स्थान होता है जहां मुसलमानों के शवों को दफनाया जाता है )

कन्नौज (उत्तर प्रदेश) – मंदिर की भूमि पर मजार बनाने का विरोध करने पर पथराव किया गया । पुलिस ने इस मामले में कामिल, नूर हसन और इबल हसन के विरुद्ध मुकदमा दायर किया है। इन तीनों पर मारपीट और धमकी देने का आरोप है । मंदिर की जमीन हडपने के लिए यहां कब्रें बनाई गईं। यह आपराधिक घटना तब घटी जब हिन्दुओं ने उनका विरोध किया ।

१. यहां के उमरन गांव में ७० बीघे (बीघा जमीन मापने की एक इकाई है) में से ७ बीघे जमीन मंदिर के नाम पर है, जबकि बाकी ६३ बीघे जमीन ग्राम समाज की है । एक सप्ताह पहले इस जमीन पर मुसलमानों से कब्जा करने की साजिश का खुलासा हुआ था । इसके बाद गांव में रहने वाले महिपाल और कुछ ग्रामीण पहाड़ी पर गए थे । यहां उन्हें एक कब्र दिखी । उनका कहना है कि उस जगह को हडपने की नियत से हाल ही में कब्रें बनाई गई थीं । यह मकबरा हिन्दुओं द्वारा पहले से ही निर्मित एक धार्मिक चौराहे पर बनाया गया है ।

२. इस पहाड़ी पर अवैध खनन के भी आरोप हैं । खनन के कारण कई स्थानों पर पहाड़ियाँ समतल हो गई हैं और वहां खेत बनते जा रहे हैं। जब हिन्दुओं ने कब्र और खेत पर कब्जे का विरोध किया तो मुसलमान वहां इकट्ठा हो गए और उन्होंने हिन्दुओं पर पत्थर फेंके। कुछ लोगों की पिटाई भी की गयी । उनमें से कुछ तो वहाँ से भाग गये ; लेकिन उन्होंने इस घटना का वीडियो बना लिया और पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करायी ।

संपादकीय भूमिका 

  • भले ही उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की हिन्दू समर्थक सरकार सख्त कार्यवाही कर रही है, लेकिन कट्टर मुसलमान अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं। इससे पता चलता है कि उनका रवैया कैसा है और उन पर सख्ती करना कितना जरूरी है !
  • मूल रूप से किसी की लाश को दफनाने के बाद उसके ऊपर कब्र बनाई जाती है ; लेकिन मुसलमान हिन्दुओं और सरकार की जमीन हडपने के लिए नकली कब्रें बनाकर खड़ी कर रहे हैं ! देश का कोई भी मुस्लिम संगठन और उनके धार्मिक नेता ऐसे लोगों के विरुद्ध मुंह नहीं खोलते। स्पष्ट है कि ये सभी एक ही हार के मोती हैं और आपराधिक मनोवृत्ति से परिपूर्ण हैं !