महाकुंभ में घात-पात करने की धमकी !
प्रयागराज – महाकुंभ मेला में घात-पात करने की धमकी देने के प्रकरण में प्रयागराज पुलिस ने बिहार राज्य के पूर्णिया के शहीदगंज से ११ वीं कक्षा के विद्यार्थी को बंदी बनाया है । उसने अपने मित्र नासिर पठान को फंसाने के लिए उसके नाम से इंस्टाग्राम पर बनावटी खाता बनाकर यह धमकी दी है, यह पुलिस जांच से पता चला है । आरोपी को प्रयागराज लाकर उससे गहन पूछताछ करने की बात सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बतायी है ।