Congress Announced Pyari Didi Scheme : दिल्ली में सत्ता में आने पर महिलाओं को प्रतिमाह २,५०० रुपये देंगे ! – कांग्रेस का आश्वासन

नई दिल्ली – दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने दोबारा सत्ता में आने पर महिलाओं को प्रतिमाह १,००० रुपये देने की घोषणा की है। अब कांग्रेस ने भी महिलाओं को प्रतिमाह २,५०० रुपये देने वाली ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की है।

कर्नाटक सरकार में कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी और हम महिलाओं को २,५०० रुपये देंगे। इस पर निर्णय सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा।

संपादकीय भूमिका 

जनता के पैसे जनता को देकर वोट पाने की यह नई परंपरा पूरे देश में आरंभ हो गई है, जिससे विकास कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ‘इससे हमें धोखा दिया जा रहा है,’ यह बात जनता को समझ नहीं आ रही है, यही सबसे बड़ा दुर्भाग्य है! इस कारण भारतीय लोकतंत्र दृढ़ होने के बजाय नेताओं द्वारा शक्तिहीन किया जा रहा है। जब तक यह बात जनता की समझ में आएगी, वह शुभ दिन होगा!