मुंबई (महाराष्ट्र) – निर्माता-निर्देशक सुभाष घई के ‘कर्मा’ चलचित्र का गीत ‘ए वतन तेरे लिए’ आज भी लोगों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करता है । कुछ दिन पूर्व ही देश की स्वतंत्रता के ७६ वें वर्धापन दिवस के उपलक्ष्य में इस गीत का संस्कृत संस्करण जारी किया गया है ।
(सौजन्य : Amar Ujala)
९ अगस्त २०२३ को आयोजित एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के हाथों इस गाने का संस्कृत संस्करण जारी किया गया ।
37 साल बाद संस्कृत में गूंजेगा ‘ऐ वतन तेरे लिए’, जानें क्यों पड़ा था फिल्म का नाम ‘कर्मा’#KarmaSong #SubhashGhai #AyeWatanTereLiye #EntertainmentNews https://t.co/iRdtNB7kiN
— Dainik Jagran (@JagranNews) August 9, 2023
इस समय अभिनेता जैकी श्रॉफ तथा सुभाष घई के साथ ‘कर्मा’ चलचित्र से संबंधित अनेक लोग उपस्थित थे । संस्कृत भाषा का यह गीत कविता कृष्णमूर्ति के सुर में संगीतबद्ध किया गया है ।