Devakinandan Thakur : सनातन धर्मियों के हित के लिए सनातन बोर्ड की स्थापना करना आवश्यक ! – प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकूर
हम सनातन धर्मियों को कोई अलग नहीं कर सकता । हम संगठित थे तथा आगे भी रहेंगे । हम सभी सनातनियों के हित के लिए एक रहने की शपथ ली है । महाकुंभ में २७ जनवरी को हमने ‘धर्म संसद’ आयोजित की है । हमने केंद्र सरकार से सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग की है ।