कोलकाता (बंगाल) – श्रीरामनवमी के समय एक बस पर भगवा ध्वज फहराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाने के बाद तनाव निर्माण हो गया है । भाजपा ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी सरकार के समर्थकों ने पुलिस की उपस्थिति में जबरन भगवा झंडा हटा दिया । इस ध्वज पर भगवान श्रीराम जी का चित्र भी था ।
BREAKING: Tensions flare in Kolkata after an alleged offensive act at Lenin Sarani—where a fanatic mob protesting against the Waqf Amendment Act forced a bus driver to remove a Bhagwa Dhwaj (saffron flag)
Shree Ram Swabhiman Parishad has filed a complaint demanding FIR and swift… pic.twitter.com/2WE6csMNR9
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 11, 2025
संपादकीय भूमिकाबंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार यह दावा करके भगवान राम जी के प्रति अपना द्वेष दिखा रही है कि वे बाबर के वंशज हैं । हिन्दुओं को लगता है कि केंद्र की भाजपा सरकार *को इस सरकार को हटा कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए ! |