Bengal Nandigram Violence : नंदीग्राम (बंगाल) में होली पर हिंसा : हनुमान की मूर्ति तोडी गई

हनुमानजी की मूर्ति भी तोड़ी गई

नंदीग्राम (बंगाल) – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में हिन्दुओं पर आक्रमण जारी हैं । स्थानीय निवासी ११ मार्च से नंदीग्राम के ब्लॉक २ के कमालपुर में पूजा और कीर्तन कर रहे थे; लेकिन जब यह सब चल रहा था, तो कुछ लोगों को कीर्तन के दौरान भगवान राम का नाम जप करना सहन नहीं हुआ और उन्होंने वहां तोडफोड कर दी । भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने पोस्ट किया कि इस दौरान हनुमान की मूर्ति भी तोड़ी गई । भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि यह घटना १४ मार्च को हुई ।

१. अमित मालवीय ने कहा कि होली के दिन बरुईपुर, जादवपुर और मुर्शिदाबाद समेत पूरे राज्य में ऐसी ही घटनाएं हुई हैं । ममता बनर्जी की पुलिस ने बंगाल के कुछ हिस्सों में होली समारोह पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया; लेकिन बाद में वे पीछे हट गए । सनातनियों में व्यापक रोष है; लेकिन भाजपा इस कठिन समय में उनके साथ मजबूती से खड़ी है । हम ममता बनर्जी को बंगाल का दूसरा बांग्लादेश नहीं बनाने देंगे ।

बीरभूम में हुई हिंसा

२. बंगाल में बढती हिंसा को देखते हुए बीरभूम जिले के सैंथिया शहर के कम से कम ५ ग्राम पंचायत क्षेत्रों में १७ मार्च तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं । पुलिस ने कहा कि यह कदम अफवाहों और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए उठाया गया है ।

३.  इससे पहले ९ मार्च को बंगाल के बशीरहाट शहर के शंखचूड़ा बाजार स्थित श्री कालीमाता मंदिर और देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोडा गया था । आरोप है कि मंदिर पर आक्रमण तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहनूर मंडल ने किया था ।

उक्त चित्र एवं वीडियो प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक

संपादकीय भूमिका 

बंगाल दूसरा बांग्लादेश बन गया है । केंद्र सरकार न तो बांग्लादेश के बारे में कुछ कर रही है और न ही बंगाल के बारे में कुछ कर रही है । इसलिए दोनों जगहों पर हिन्दुओं को मार खाने के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प नहीं है !