TMC MP Bapi Halder’s Threat : (और इनकी सुनिए…) ‘अगर तुमने वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर दृष्टि डाली तो हम तुम्हारी आंखें निकाल लेंगे ‘ – तृणमूल कांग्रेस के सांसद बापी हलदर

तृणमूल कांग्रेस सांसद बापी हलदर ने धमकी दी

कोलकाता/नई दिल्ली – वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर मुसलमानों का अधिकार है । अगर कोई इन संपत्तियों पर दृष्टि डालेगा तो उसकी आंखें निकाल ली जाएंगी । बंगाल के मथुरापुर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के सांसद बापी हलदर ने एक सभा में धमकी दी कि उनके हाथ-पैर भी तोड़ दिए जाएंगे । उन्होंने यह भी कहा, “राज्य में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की सुरक्षा करना मेरी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का उत्तरदायित्व है ।”

‘जमीयत उलेमा-ए-हिंद’ ने बयान को अनुचित बताया ।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सचिव मौलाना नियाज फारूकी ने सांसद हलदर के वक्तव्य पर कड़ी आपत्ति जताई है । उन्होंने कहा कि उन्हें उचित भाषा का प्रयोग करना चाहिए । आंखें निकालने का क्या मतलब है ? किसी को भी ऐसा करने का अधिकार नहीं है । अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो यह पूर्ण रूप से अनुचित है । बंगाल के मुर्शिदाबाद की सरकार शहर में वक्फ अधिनियम के विरुद्ध हुई हिंसा के लिए उत्तरदाई है । यदि कहीं भी कोई विरोध प्रदर्शन हो रहा है तो यह सुनिश्चित करना सरकार का उत्तरदायित्व है कि यह शांतिपूर्ण हो । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की का भी उत्तरदायित्व है । इस कारण वहां केंद्रीय सुरक्षा बलों को नियुक्त किया गया है ।

संपादकीय भूमिका

  • जिस राज्य में सत्ताधारी पार्टी के सांसद सार्वजनिक कार्यक्रमों में इस प्रकार की खुली चेतावाmनी दे रहे हों, वहां हिंसा नहीं होगी तो और क्या होगा ?
  • जो पाखंडी राजनीतिक दल लगातार जनता से कहते हैं कि देश के संविधान की रक्षा का उत्तरदायित्व उनका है, वे इस बारे में अपना मुंह क्यों नहीं खोलते ? अथवा उनका अर्थ यह है कि ‘संविधान ने ही तृणमूल कांग्रेस को ऐसी हिंसा करने की अनुमति दी है’ ?