तृणमूल कांग्रेस सांसद बापी हलदर ने धमकी दी
कोलकाता/नई दिल्ली – वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर मुसलमानों का अधिकार है । अगर कोई इन संपत्तियों पर दृष्टि डालेगा तो उसकी आंखें निकाल ली जाएंगी । बंगाल के मथुरापुर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के सांसद बापी हलदर ने एक सभा में धमकी दी कि उनके हाथ-पैर भी तोड़ दिए जाएंगे । उन्होंने यह भी कहा, “राज्य में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की सुरक्षा करना मेरी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का उत्तरदायित्व है ।”
“If you eye Waqf Board properties, we’ll gouge your eyes out!”
— Threat from TMC MP Bapi Halder in a public event! 🚨When ruling party MPs openly issue such threats, is it any surprise that violence erupts in the state?
Why are the so-called guardians of the Constitution… pic.twitter.com/QHmWb29DQl
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 14, 2025
‘जमीयत उलेमा-ए-हिंद’ ने बयान को अनुचित बताया ।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सचिव मौलाना नियाज फारूकी ने सांसद हलदर के वक्तव्य पर कड़ी आपत्ति जताई है । उन्होंने कहा कि उन्हें उचित भाषा का प्रयोग करना चाहिए । आंखें निकालने का क्या मतलब है ? किसी को भी ऐसा करने का अधिकार नहीं है । अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो यह पूर्ण रूप से अनुचित है । बंगाल के मुर्शिदाबाद की सरकार शहर में वक्फ अधिनियम के विरुद्ध हुई हिंसा के लिए उत्तरदाई है । यदि कहीं भी कोई विरोध प्रदर्शन हो रहा है तो यह सुनिश्चित करना सरकार का उत्तरदायित्व है कि यह शांतिपूर्ण हो । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की का भी उत्तरदायित्व है । इस कारण वहां केंद्रीय सुरक्षा बलों को नियुक्त किया गया है ।
संपादकीय भूमिका
|