Mamata Banerjee On Waqf Bill : (और इनकी सुनिए…) ‘वक्फ संशोधन अधिनियम बंगाल में लागू नहीं होगा।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा

कोलकाता (बंगाल) – यहां जैन धर्मगुरुओं के एक कार्यक्रम में बोलते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि वक्फ संशोधन अधिनियम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा ।

(और इनकी सुनिए…) ‘उन लोगों से सावधान रहें जो आपको राजनीतिक रूप से एकजुट होने के लिए उकसाते हैं।,

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम अल्पसंख्यकों और उनकी संपत्ति की सुरक्षा के लिए कदम उठाएंगे । मैं जानती हूं कि आप वक्फ संशोधन अधिनियम के कार्यान्वयन (प्रवर्तन निदेश) से अप्रसन्न हैं । मेरा विश्वास कीजिए, बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे कोई भी समाज में विभाजन करके शासन कर सके । बंगाल में रहनेवाले लोगों की सुरक्षा करना हमारा काम है । मैं आप सभी से अपील करती हूं कि यदि कोई आपको राजनीतिक रूप से एकजुट होने के लिए उकसाने का प्रयास कर रहा है, तो कृपया ऐसा न करें । याद रखें कि मैं आपकी और आपकी संपत्ति की रक्षा करूंगी । यदि हम एकजुट रहें तो हम विश्व को जीत सकते हैं ।

संपादकीय भूमिका

याद रखें कि जो लोग भारतीय संविधान के रक्षक होने की बात करते हैं, वे ही संविधान की ऐसी-तैसी कर रहे हैं। केंद्र सरकार को बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए ताकि ऐसी अलगाववादी नीति को कुचला जा सके जो संसद द्वारा पारित कानून का विरोध करने में प्रसन्नता दिखाते हैं ।